शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने 17 साल की बच्ची को कुचल दिया ।बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने स्कार्पियो में आग लगा दी । पूरी घटना जिले के कापू थाना क्षेत्र के ठाकुर पौड़ी गांव की है। जानकारी के मुताबिक एक ठाकुरपौडी गांव मे एक शादी समारोह हो रहा था ।स्कार्पियो वाहन उसी शादी समारोह में आया था। स्कार्पियो चालक गाड़ी को इतनी लापरवाही से चला रहा था कि गांव की ही प्रीती नाम की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की गाड़ी की चपेट में आ गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया ।घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी के मालिक को खूब पीटा और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।