
चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्ट



लैलूंगा :- आदिवासी व वनाँचल क्षेत्र होने के कारण गाँव देहात के लोग इन दिनों विवाह, दशकर्म, सगा – सगानी तथा पिकनिक पार्टी आदि कार्यक्रमों में आने – जाने के लिए पिक – अप वाहन आदि में बच्चे, बुढ़े व महिलाओं को बैल बकरियों की तरह ठूंस – ठूंस कर भरकर यात्रा कर रहे लोगों को लैलूंगा तहसीलदार जे. आर. शतरंज ने पिक – अप वाहन में सवार लोगों को तथा वाहन चालक को साफ शब्दों में समझाईस दिया गया है। कि पिक – अप वाहन में यात्रा करने से अकस्मात दुर्घटना हो जाने से लोगों की जानमाल की खतरा बनी रहती है। जिसे लेकर लैलूंगा के तहसीलदार ने जन जागरूता लाने की हिदयत दे रहे हैं। क्योंकि आये दिन वाहनों से सड़क दुर्घटनाएँ थमने की नाम नहीं ले रहा जिसके मद्देनजर सावधानी बरतने तथा पिक – अप वगैरह में यात्रा करने को मना किया गया है।

