नरेश राठिया तमनार से
रितु साव मेडिकल व नुपुर पटनायक सिविल सेवा में सेवा देना चाहती है
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर तमनार की दो छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कु रितु साव प्यारे लाल साव ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया और पांचवे स्थान व नुपुर पटनायक विनोद पटनायक 97.50 प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड सूची में छटवे स्थान प्राप्त कर तमनार क्षेत्र का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया है। दोनो छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य तुला राम साहू एवं क्लास टीचर राकेश साव के साथ विद्यालय परिवार एवम् क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने बधाई दी ।
रितु साव एमबीबीएस बनना चाहती हैं गौरव हाईस्कूल की प्रदेश की मेरिट सूची में पांचवे रैंक प्राप्त करने वाले रितु बायो की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीबीएस बनना चाहती हैं और अपना सेवा देना चाहती हैं।
नुपुर पटनायक ने बताया कि आगे की पढाई गणित विषय लेकर पढाई करेगी और एमएससी की पढाई में अव्वल होकर देश सेवा के लिए यूपीएससी सिविल सेवा का लक्ष्य रखती हैं।