ग्राम बुडिया में जिंदल कंपनी एरिया में आज दिनांक 10 मई 22 को जिंदल कम्पनी के सुरक्षागार्ड की पेट्रोलिंग ने लोहे का पाईप चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम खीर सागर सिदार निवासी ग्राम रेगांव का रहने वाला बताया । कम्पनी के सिक्योरिटी सुपरवायजर विल्सन लकडा द्वारा थाना तमनार में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना तमनार में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तमनार पुलिस द्वारा आरोपी खीर सागर सिदार के पेश करने से चोरी गई मशरूका लोहे पाईप की टुकड़ा कीमती 20,000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी खीर सागर सिदार पिता स्व. अभय लाल उम्र 37 वर्ष ग्राम रेगांव थाना तमनार जिला रायगढ के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी खीर सागर सिदार को आज दिनांक 10 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।