प्रदेश सरकार की योजना अनुसार जिला प्रशासन की पहल पर युवाओ को रोजगार देने के लिए तमनार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में संचालित उद्योगों में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भर्ती किया जाना था। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तमनार में आयोजित रोजगार मेला का एसडीएम घरघोड़ा की अगुवाई में किया गया । रोजगार मेले आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिदार जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एसएसपी सदानंद कुमार जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा पूर्व विधायक हृदय राम राठिया रहे।
हजारों की संख्या में रोजगार की तलाश में भटकने वाले आज तमनार के हाई स्कूल के मैदान में आयोजित रोजगार मेला में पहुँचे जहाँ युवाओ के लिए जिला प्रशासन ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में स्थापित विभिन्न उधोगों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए स्टॉल लगाया गया । रोजगार मेले में 54 कंपनियों ने स्टॉल लगाया जिसमे 1231 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया किया गया 1231पदों के लिए 2640 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे 710 पदों पर रोजगार मेला में ही चयन कर लिया गया वही शेष बचे हुए पदों पर चयन प्रक्रिया जारी है जिसे जिला कलेक्टर ने दो दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं जिला प्रशासन के पहल का युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है । आज का रोजगार मेला आयोजन के लिए तमनार का हाई स्कूल मैदान युवाओं को रोजगार दिलाने का साक्षी बना है ।
एसडीएम घरघोड़ा की अगुवाई में स्थानीय प्रशासन पुलिस ने व्यवस्था को लेकर सभी तरह से पुख्ता इंतजाम किए गए थे । एसडीएम घरघोड़ा ने शान्ति पूर्ण आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों मेले में आये युवाओं पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।