तमनार में आयोजित बृहद रोजगार मेला सम्पन्न , मेले में 1231 पदों पर 2640 आवेदन प्राप्त 710 चयनित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230404 WA0073

प्रदेश सरकार की योजना अनुसार जिला प्रशासन की पहल पर युवाओ को रोजगार देने के लिए तमनार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में संचालित उद्योगों में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भर्ती किया जाना था। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तमनार में आयोजित रोजगार मेला का एसडीएम घरघोड़ा की अगुवाई में किया गया । रोजगार मेले आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिदार जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एसएसपी सदानंद कुमार जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा पूर्व विधायक हृदय राम राठिया रहे।

IMG 20230404 WA0075

हजारों की संख्या में रोजगार की तलाश में भटकने वाले आज तमनार के हाई स्कूल के मैदान में आयोजित रोजगार मेला में पहुँचे जहाँ युवाओ के लिए जिला प्रशासन ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में स्थापित विभिन्न उधोगों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए स्टॉल लगाया गया । रोजगार मेले में 54 कंपनियों ने स्टॉल लगाया जिसमे 1231 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया किया गया 1231पदों के लिए 2640 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे 710 पदों पर रोजगार मेला में ही चयन कर लिया गया वही शेष बचे हुए पदों पर चयन प्रक्रिया जारी है जिसे जिला कलेक्टर ने दो दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं जिला प्रशासन के पहल का युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है । आज का रोजगार मेला आयोजन के लिए तमनार का हाई स्कूल मैदान युवाओं को रोजगार दिलाने का साक्षी बना है ।

IMG 20230404 WA0072

एसडीएम घरघोड़ा की अगुवाई में स्थानीय प्रशासन पुलिस ने व्यवस्था को लेकर सभी तरह से पुख्ता इंतजाम किए गए थे । एसडीएम घरघोड़ा ने शान्ति पूर्ण आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों मेले में आये युवाओं पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

IMG 20230404 193203

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment