पुलिस ने भी आरोपी को सजा दिलाने के लिए एड़ी चोटी लगाया हुआ था कि मृतिका और उसके परिवार वालो को इंसाफ मिले, और वो अब दिन आ गया जिसमें आरोपी को आजीवन कारावास 64 साल सश्रम कारावास के साथ अर्थदंड की सजा सुनाई गई है ।
यह भी बताना आवश्यक होगा कि पुलिस जहाँ इस मसले पर नित कोर्ट में हाजिर होकर बयान साक्ष्य 2 सालों तक प्रस्तुत करती रही, वहीं शासन की तरफ से मामले की पैरवी अधिवक्ता एस.के. सोनी कर रहे रहे थे। जिसमें आरोपी संदीप पहाड़िया को आजीवन कारावास की सजा हुई है। मर्डर मिस्ट्री में सबसे अहम योगदान तात्कालीन थाना प्रभारी भास्कर शर्मा का रहा , जिन्होंने एक एक साक्ष्य और सबूत इकट्ठा कर कोर्ट को प्रस्तुत किया गया , सबूत के बिनाह पर मृतिका को न्याय मिल सका।
जशपुर जिले कि के बगीचा थाने के कुटमा गांव में एक युवती की हत्या कर मके की खेत मे दफन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पुलिस तीन दिनों तक इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की खातिर काफी मशक्कत कर रही थी। आखिर में आज 20 अगस्त 2020 को बगीचा पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा तीन दिन तक दिन रात एक करने के बाद कर ही दिया है। पुलिस ने जो जांच कर खुलासा किया वो भी काफी हैरान और परेशान करने वाला है।
दरअसल इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर पुलिस लाश मिलने के बाद से ही खूब हाथ पांव मार रही थी, मगर जांच का हर पहलू जब शिफर पर खत्म हो जाता था। इस बीच जांच अधिकारी का कई बार हौसला भी डिगता दिखता था। पर जांच अधिकारी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा भी जुटे थे। जब जांच का हर बिंदु सिफर पर सिमट रहा था, तभी एक ऐसा सुराग पुलिस को मिला, जिस सुराग ने शिफर पर सिमट रही जांच को नई दिशा ही दे दिया, और वो सुराग था युवती का गांव के ही लड़के से प्रेम प्रसंग का।
युवती का प्रेम प्रसंग गांव के एक लड़के से था, जिसके प्रेम में लड़की दो से तीन बार लड़के के साथ घर से भाग चुकी थी, पर जब गांव वापसी होती युवती वापस अपने घर चले जाया करती थी। वहीं दो महीने पूर्व गांव का एक और लड़का युवती के संपर्क में आया , इस बीच लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से किसी बात को लेकर क्षुब्द थी।
मतलब की यहां उस ‘ वो ’ की एंट्री हो चुकी थी। लड़का चूंकि युवती से बहुत प्रेम करता था, और अंदर ही अंदर इस बात को जानकर घुट रहा था, भनक इस बात की उसको भी लग चुकी थी, कि युवती ने अब नया साथी तलाश कर लिया है, पर क्या करता, विरह वेदना के साथ बेवफाई को लेकर उसके अंदर भी आग लगी थी। वो अक्सर लड़की को समझाता की अगर कुछ तुम दोनों के कुछ गलत हो भी गया हो तो मेरी तरफ से माफ है, पर तुम मेरे साथ रहो। मगर युवती तब तक नए प्रेमी के प्रेम में पागल हो चुकी थी।
शनिवार की बात है लड़की ने जब दोपहर को अपने नए प्रेमी को मक्के की खेत के पास मिलने को बुलाया, चूंकि पूर्व प्रेमी का घर भी लड़की के घर के पास ही था, वह भी ताक लगाए बैठा था, वह भी छुपते छुपाते लड़की के पीछे पीछे स्थल पर पहुंच गया, जहाँ लड़की ने अपने नए प्रेमी को मिलने बुलाया था, स्थल पर पहुंचने के बाद आरोपी प्रेमी और युवती का बाद विवाद होने लगा, जिसे देख नया प्रेमी वहां से भाग खड़ा हुआ। जब वाद विवाद के बीच आरोपी प्रेमी ने यह कहा कि तुम मेरे साथ रहो, पर किसी बात से क्षुब्ध रही युवती जो अलग होने का फैसला कर चुकी थी, उसने किसी भी कीमत पर उसके साथ रहने से मना कर दीया, जिस पर आरोपी ने गुस्से में आकर चुन्नी से लड़की का गला दबा दिया, युवती को मारने के बाद लाश को मक्के के ही खेत में फेंक दिया। उसके बाद आरोपी युवक घर लौट आया और जमकर गांव में शराब पी, जिसके बाद गांव वालों के सोने के बाद वापस रात खेत मे आया, और लाश को मिट्टी खोद कर दबा दिया, पर नशा और शराब ने स्थल पर हत्या की निशानदेही खुद छोड़ दी, जहां खेत मे मक्के की फसल टूट कर बिखरी थी, वहीं युवती की उंगलियां भी जमीन से बाहर थी। जिसे खेत मालिक ने मवेशी होने के में खेत अंदर गया, जहां नई कोड़ी गई मिट्टी के बीच जमीन से बाहर उंगलियां दिख गई, और इस तरह एक मर्डर मिस्ट्री सामने आया।
वहीं आरोपी प्रेमी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है, और पुलिस को यह भी कहा, कि हां साहब उसे मैं बहुत प्यार करता था, पर उसे मैने ही मारा। वहीं आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि युवती दिल्ली में रहती थी, और मेरे साथ रहने के नाम पर ही एक वर्ष पूर्व गांव वापस लौटी थी। मगर यहाँ आने के बाद ऐसा ऐसा होता चला गया। फिलहाल बात पूरी खुलासे में यही है कि प्रेमी प्रेमिका, फिर उस ‘ वो ’ की एंट्री ने इस प्रेम कहानी को त्रिकोणीय कर दिया, और बेवफाई का वो जहर जिसने अवसाद बनकर पूर्व प्रेमी के माध्यम से युवती की जान ही ले ली।
इस पूरी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा और उनकी टीम के एएसआई अलंगो दास, प्रधान आर. मिथलेश यादव, आर. राजकुमार, गजानन्द गुप्ता की भूमिका अहम रही, जिन्होंने मर्डर मिस्ट्री को खंगालने का काम किया