एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर ट्रैफिक डीएसपी दीपक मिश्रा द्वारा अपने आफिस में जिले के ऑटो चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक लिये जिसमें यातायात पुलिस के साथ शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा किया गया । डीएसपी ट्रैफिक द्वारा पदाधिकारियों को दिये गये सुझाव पर ऑटो चालक संघ की सहमति बनी है । बैठक में ऑटो चालक संघ द्वारा यातायात पुलिस को आश्वस्त किया गया कि वे ऑटो चालकों से यातायात नियमों का पालन के साथ बैठक में दिये गये निर्देशों व सुझावों का पालन करायेंगे ।
प्रमुख बिन्दुओं पर हुई चर्चा –
● शहर की व्यस्तम यातायात को देखते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही ऑटो को पार्क करेंगे।
● यात्री चढ़ाने एवं उतारने की प्रक्रिया को मुख्य मार्ग में ना कर उचित स्थान पर करेंगे।
● यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे ।
● हमेशा वर्दी एवं पहचान पत्र रखने निर्देशित किया गया।
● स्कूलों में चलने वाले ऑटो वाहन के चालकों को अपनी सीट के बगल में बच्चों या यात्रियों को ना बैठाने निर्देशित किया गया।
● दीगर प्रांत से आने वाले नवीन ऑटो चालकों का संघ के सदस्यों द्वारा पूर्णतः वेरिफिकेशन कर सदस्यता में जोड़ा जाए ।
● जब ऑटो चालको द्वारा ऑटो चालन का कार्य किया जा रहा हो दौरान शराब सेवन न किया जाए।
● सभी ऑटो वाहन मे बीमा अनिवार्य रूप से हो एवं वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित हो ।