ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में गांधी जयंती मनाया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20221003 084519

पत्थलगांव से मनोरंजन दास महंत की रिपोर्ट

राष्ट्रीय सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पावन अवसर पर गोदग्राम पतरापाली में एक दिवसीय शिविर आयोजित कर ग्राम के चौक चौराहों,स्कूल परिसर पंचायत परिसर उचित मूल्य दुकान परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।महाविद्यालय की रासेयो इकाई अपने सप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित करते रहा है आज उसी कड़ी में गांधी जी के जयंती अवसर पर अपने गोदग्राम में एक दिवसीय शिविर आयोजित कर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोटी आर पाटले के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयं सेवकों के समूह ने महाविद्यालय परिसर में लाइनअप होकर नारे बाजी व प्रेरणादायक गीत के साथ रैली के शक्ल में गोदग्राम पहुंचे ।गोदग्राम पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा शिविरार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया।तदुपरांत स्वयं सेवकों को कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पुनः दिशानिर्देश देते उन्हे तीन दलों में विभाजित कर अलग अलग  स्थानों में कार्य करने कहा गया ।स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुवे सौपे गए कार्य को 2 घंटे में पूर्ण किए।तत्पश्चात एक बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया । इस समय ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महात्मा गांधी ,स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती की प्रतिमा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात भूतपूर्व स्वयं सेवकों व उपस्थित ग्रामीणों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।छात्र छात्राओं ने गांधी दर्शन व उनके विचार को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए । अंत में इकाई अध्यक्ष कु बसंती नाग के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश यादव ज्योति सिदार अल्का बड़ा दीपक कुमार करम साय केशवरी यादव अजय कुमार झरोखा अन्नुसुईया जशीनता एवम हमारे भूतपूर्व भैया दुर्योधन यादव दीपक साहू दशरथ यादव कुलदीप यादव दीदी कमला शशिकिरण इंदु अन्नु मंजिला कांता देवप्रकाश शामिल थे। इसी बीच हमारे बड़े भैया कैलाश यादव घनश्याम यादव रवि यादव राजेंद्र भगत भैया उपस्थित रहे। सभी भैया का स्वागत किया गया। उसके पश्चात बड़े भैया कैलाश यादव द्वारा अपने विचार , मार्गदर्शन, दिए। वर्तमान के सभी स्वयं सेवको की अच्छी भागीदारी रही।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment