ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर रायगढ़ जिले में बड़ी कार्यवाही की गई है 112 चालकों के ओवर स्पीड , सिग्नल ,जम्प , लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने , शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के लाइसेंस निरस्तीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है
रायगढ़ जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं की संख्या से चिंतित रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके लिए ट्रैफिक एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग को कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिए गए हैं जिसमे एएसपी नाग व उनकी टीम ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो को चिन्हित करना शुरू कर दिया है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 112 वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने चिन्हित किया है इसमें रायगढ़ के अलावा और भी जिले राज्य के लाइसेंस धारक है । रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने रायगढ़ जिले में परिवहन अधिकारी को 43 प्रकरण छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के परिवहन अधिकारियों को 33 प्रकरण वह दीवार राज्यों के परिवहन अधिकारियों को 46 प्रकरण लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजे हैं के सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में शामिल है इनमें 120 प्रकरण ओवर स्पीड व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालक वह 2 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालक के प्रकरण लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजे गए हैं एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन में आगे भी चलती रहेगी ।