रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने टी.आर.एन. कम्पनी भेंगारी के लिये मंगाये गये क्वालिटी कोयले में 90 % मिलावट कर कोयला कंपनी में लाने के मामले में फरार वाहन चालक को आपराधिक न्यास भंग (धारा 407 आईपीसी) में गिरफ्तार कर कल जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर पेश कर ज्युडिसियल रिमांड लिया गया है।जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को थाना घरघोड़ा में टी.आर.एन. कंपनी भेंगारी के लाईजिनिंग/एच.आर. डिपार्टमेंट के अनुराग पटनायक के द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि टी.आर.एन. कंपनी द्वारा सांई कृपा लांजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी को कोयला ट्रांस्पोर्टिंग का वर्क आर्डर दिया गया है। दिनांक 27.01.2023 के शाम ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंतर्गत चलने वाले ट्रेलर वाहन क्र. सीजी-13-एल-6660 का चालक वाहन में कोयला लोड कर कोयला गेट में लाया। कंपनी के अधिकारियों को पूर्व से सूचना मिली थी उस ट्रेलर वाहन में मिक्स कोयला आ रहा है। तब कंपनी के अधिकारी कोयला गेट के पास गये, उसी समय ट्रेलर का ड्रायवर गाड़ी खड़ी कर भाग गया । ट्रेलवर वाहन को कंपनी अंदर लाकर डंपिंग एरिया में खाली कराये तो देखे कि कोयला में लगभग 90 प्रतिशत शैल पत्थर मिलावट था । ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी-13-एल-6660 के मालिक एवं चालक द्वारा हेराफेरी कर कोयला में शैल पत्थर मिलाकर कंपनी को कुल 80,310 रूपये का सकल रूप से आर्थिक नुकसान कर धोखाधडी किये जाने की शिकायत ड्रायवर और वाहन मालिक पर धारा 407, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाअपराध विवेचना दौरान वाहन स्वमी के जिला मुंगेली तथा ड्रायवर संजय यादव उर्फ रमेश के सतना (म0प्र0) के होने का पता चला जिनकी गिरफ्तारी के सतत प्रयास कर घरघोड़ा पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि फरार आरोपी संजय उर्फ रमेश के घरघोड़ा न्यायालय के पास देखे जाने की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी संजय यादव उर्फ रमेश पिता गंगू यादव उम्र 26 साकिन लटागांव तहसील महैर, थाना मदेरा, जिला सतना (म0प्र0) को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जो वाहन मालिक को मिलावटी कोयले के अवैध ट्रांसपोर्टिंग में होना बताया गया । आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर कल ज्युडिसियल रिमांड पर पेश किया गया है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के उचित मार्गदर्शन पर कार्यवाही में नव पदस्थ थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।
ट्रेलर वाहन में लोड 31 टन कोयले में 90% शैल पत्थर मिलावट, घरघोड़ा थाने में वाहन मालिक और ड्रायवर पर F.I.R. ड्रायवर गिरफ्तार…..
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment