ट्रक समेत 14 लाख की जी.आई. वायर लूट करने वाले शातिर गैंग के 04 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjZ0rTOYHiPk849u7Mr1BOqzMiMJ0GrvOWWHEYMMLmCDI7U2yAsxTvY1rdwZtTD4JxudM0QwhjmJ5xaDDN10yEvBwFzJHiTlW6TdT ABf71udEevmJweWBUlNtdKoGx5wOtC15c856XrdUyDTHYk3l3Onb7fsnEXEA6 XK F3wVQ1umUYeL9WvQSFsCIw=w400 h184

गैंग के सदस्य ऑनलाइन ट्रांसर्पोटिंग एप्स वाहक के जरिये बुकिंग लेकर प्लानिंग से करते थे लूट ..

AVvXsEgkomB88vGtlgHUgzyRwJxP YMOjw1c7sZPceGKxBaVDpSyp IbED9Ol PaCY AJmyoLbJ0hL0 DWIJa6ieCc5n OlVNDcGsuw0fUcBn6zCfp0UGY 6OrZzSKZnpO75jRH9Bbsthl8B 8QYlk6V GIxfn22AZcLFCgb5C41uxnaEIlSBVy3DxblLIZTJg=w400 h225

लूटी गई ट्रक के साथ आरोपियों से 3.35 लाख रूपये नकद, मोबाइल बरामद

AVvXsEjpJh94s1aYUzdewoQomILnV8IKxE9EdqvsIGyNzkUACEnk1nQY D 46IG9 NLti1hf0trLK4 iPCpzNOauG94KFcuKm321LCARgHmVZ5jLg4sKDyqynlTNaQx1YaItg0k0YGWV5N1MAvMzS7se74ObBJiR6Q00SzOdt lpnTpZiV1EYTuZsOO6HMu2CQ=s320

एसपी अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी लखन पटले, डीएसपी राकेश भोई के कुशल दिशा निर्देशन पर थाना पुसौर, सरिया, साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा पुसौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत घटित एक बड़े लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी दिगर प्रांत जाकर किया गया, उल्लेखनीय है कि आरोपीगण ऑनलाइन ट्रांसर्पोटिंग एप्स वाहक के जरिये बुकिंग लेकर पूरी प्लानिंग के साथ लूट करते थे ।  ट्रक लावारिस हालत में बरामदगी की गई है, आरोपियों द्वारा लूटे गये जी.आई. वायर को बेचने बाद प्राप्त 3.35 लाख रूपये नकद, मोबाइल की बरामदगी की गई है, आगे कार्रवाई जारी है ।  

 घटना के संबंध में रायगढ़ एवेन्यु कोलोनी कोतरारोड़ में रहने वाले समीर कुमार अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल (उम्र 39 वर्ष) बताये कि चिराईपानी लाखा पूजीपथरा में इनकी जी.आई. वायर प्लांट है । दिनाक 11.12.2021 को महानंदा नगर, नादगांव (महाराष्ट्र) के के. के. इंटर प्राईजेज नादगांव से 25.200 मैट्रिक टन का आर्डर मोबाईल फोन से मिला था जिसकी डिलवरी के लिए इन्होंने मोबाईल एप्लीकेशन वाहक के माध्यम से नादगांव महाराष्ट्र के लिए गाडी बुक किए । तब एक मोबाइल नंबर से कॉल आया वह अपना नाम सुधीर सिंह बताया और गाडी बुकिंग के संबंध में बात किया, बोला कि “गाडी रेडी है, सारंगढ़ में खड़ी है गाड़ी भेज दे रहा हूँ” । उसी रात करीब 11:00 बजे दूसरे मोबाईल नंबर  से फोन आया वह बोला कि “आपने गाडी बुक की है उसका में ड्रायवर सुधीर बोल रहा हूँ, रात हो गई हैं माल कल सुबह लोड करेगे” कहकर वहीं बाहर सो रहा हू । दूसरे दिनांक 12.12.2021  के सुबह ट्रक क्रमांक JH 02-W-0521 में ट्रक ड्रायवर सुधीर से उसके मालिक नाम पता सबंधी समस्त कागजात प्राप्त कर ट्रक में माल लोड कर डिलवरी स्थान के लिए भेजा, तब ड्रायवर एडवांस रूपये मांगा तो उसे बताया कि प्लांट का एक कर्मचारी रिंकू ढाबा में मिलेगा और तुम्हारे साथ माल डिलेवरी करने जायेगा । उसी रात करीब 08:00 बजे रिंकू ढाबा में कृष्णा जायसवाल, ट्रक ड्रायवर के साथ डिलवरी स्थान तक जाने के लिए मिला । रात करीब करीब 12:53 बजे कृष्णा जायसवाल द्वारा भेजा गया व्हाट्सएप लाइव लोकेशन गुडेली के पास का मिला था । दूसरे दिन सुबह पता चला कि कर्मचारी कृष्णा जायसवाल को दिनांक 12-13/12/2021 की रात्रि ट्रक का ड्रायवर और उसके साथियों द्वारा पुसौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रौनक ढाबा के पास मारपीट कर ट्रक को लूटकर भाग गये थे । प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक ड्रायवर और उसके साथियों पर लूट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।  

घटना दिनांक 13.12.2021 की रात्रि आरोपीगण द्वारा कृष्णा जायसवाल के हाथ पांव बांध कर गुडेली के पास छोड़ दिये थे । कृष्णा जायसवाल रात में ही थाना सरिया पहुंचकर थाना प्रभारी सरिया उप  निरीक्षक कमल किशोर पटेल को घटना की जानकारी दिया ।  थाना प्रभारी सरिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर तत्काल साइबर सेल के माध्यम से आरोपियों का पता लगाये । आरोपीगण बड़े शातिर थे इनके द्वारा फर्जी/दूसरे नाम से जारी किये गये सिम नम्बर का उपयोग किया गया था साथ ही नये-नये सिम का लगातार उपयोग किया जा रहा था । सायबर एक्सपर्ट द्वारा आरोपियों का पता लगाया गया जिसके बाद थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में सरिया, पुसौर की संयुक्त टीम एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर दिगर प्रांत झारखंड, बिहार रवाना किया गया ।  पुलिस टीम द्वारा रांची के आसपास विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर लूट की प्लांनिग रख्ने वाले ट्रक ड्रायवर सहित 04 आरोपियों को रायगढ़ लाया गया । लूटी गई ट्रक को पुलिस टीम द्वारा रांची के पास लावारिश हालत में जप्ती की गई तथा आरोपियों से जीआई वायर को बेचकर प्राप्त हुये शेष नकदी रकम 3.35 लाख रूपये की बरामदगी की गई है । 

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग का मास्टर मांइड प्रवीण तथा उसका साथी ऑनलाइन ट्रांसर्पोटिंग एप्स वाहक के जरिये बुकिंग लेकर प्लानिंग के साथ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट करते थे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के रांची के पास कई ठिकानों में दबिश देकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके  अन्य 03 साथी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । 

गिरफ्तार आरोपी

(1) विकास कुमार साव उर्फ सुधीर (ट्रांसपोर्टर) पिता बालेश्वर, उम्र 27 वर्ष ग्राम बुंडू, थाना केराडारि जिला हजारीबाग झारखंड (2) सुधीर तिर्की उर्फ बिजुन (ड्राइवर) पिता सीताराम उम्र 18 वर्ष ग्राम मंडेर थाना टण्डवा जिला हजारीबाग झारखंड (3)- प्रवीण कुमार प्रसाद (मास्टरमाइंड ) पिता राम नरेश प्रसाद उम्र 25 वर्ष ग्राम बुंडू, केरेडारी स्कुल टोला,थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग झारखंड, (4) मो. उमर पिता मो. इब्राहिमुद्दीन उम्र 35 साल निवासी रामगढ़ (झारखंड)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक संतोषी ग्रेस, थाना प्रभारी सरिया उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, थाना पुसौर के प्रधान आरक्षक कुंव टोप्पो, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, लक्ष्मी पटेल, अमर खुंटे, थाना सरिया के आरक्षक राजकुमार साव, साइबर सेल के प्रशांत पंडा की अहम भूमिका रही है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment