घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना दिनांक 11 अगस्त रक्षा बंधन के दिन गांव टेरम के प्रमोद जोल्हे, तेजू राठिया, राम कुमार राठिया, वरदे राठिया चारों के द्वारा ग्राम टेरम में आने जाने वाले ट्रक ड्रायवरों से लडाई झगडा करते थे। जिन्हे आज दिनांक 12.08.2022 को पुलिस ने पकड कर कार्यवाही किया गया है कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण मिंज , उप निरीक्षक एडमोंड खेस , आर नंदू पैंकरा शामिल रहे ।