जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रविवार को पूर्ण लॉकडोवन लगाया गया है जिसमे मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहने के आदेश दिया गया है । आज घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमजयगढ़ रोड में थाना प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे । जिला कलेक्टर के आदेश के विपरीत ग्राम पंचायत टेरम में प्रताप बेहरा नाम का ब्यक्ति अपनी किराना दुकान को संचालित कर रहा था जिसे नायाब तहसीलदार कैलाश सोनी , थाना प्रभारी अमित सिंह ने साथ कोविड नियमों के उलांघन की कार्यवाही करते हुए मौक़े पर दुकान को शील किया गया ।
टेरम में अवैधानिक रूप से खुले राशन दुकान को नायाब तहसीलदार ,थाना प्रभारी ने किया सील … घरघोड़ा थाना का मामला !!
Published On: May 9, 2021 7:59 pm