जिला प्रशासन के कॉरोना महामारी की रोकथाम के लिए 26 तारीख को विशेष मुहिम चलाई गई , जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को टीकाकरण कराने के लिये पूरे जिले में टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया ।
आयोजन के तहत ग्राम कठरापाली में टीकाकरण भी कराया गया, टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु निम्न कर्मचारियों की जवाबदारी दी गई जिसमें संजय महिलाने (स्वास्थ्य विभाग),अभिषेक विश्वाल (पटवारी), त्रिलोचन पटेल (RAEO), प्रतिभा बेहरा (शिक्षिका) ऑपरेटर, आदिसिंह सिदार(प्रधान पाठक), खेमसागर पैंकरा(शिक्षक), Smt-झुलकुमारी तीरथराम राठिया(सरपंच), श्रीमती-सुमित्रा साहू (कार्यकर्ता), श्रीमती-शशि बेहरा (सहायिका) शामिल रहे
आदिसिंह सिदार (प्रधानपाठक) एवं श्री- खेमसागर पैंकरा (शिक्षक) दोनो ने ग्राम कठरापाली में घर घर जाकर लोगो को covid-19 टिकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित (प्रोत्साहित) किया गया , शिक्षको के अपील से प्रेरित होकर गांव में अधिक लोगो ने टीका लगाया।