झाड़फुंक के चक्कर में हुई मौत , नाबालिग ने किया था जहर सेवन , जाँच जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230601 WA0008

जहर सेवन करने वाली नाबालिग लड़की की झाड़फुंक के चक्कर में जान चली गई वहीं नाबालिग का शव फिलहाल धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया है जहां आगे की कार्यवाही जारी है
उक्त वाक्या धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर की है और घटना को लेकर मृतिका के मामा ने बताया की उसकी 16 वर्षीय भांजी उनके साथ लकड़ी लेने अम्बेटीकरा के पास स्थित जंगल में गई हुई थी।वही जब नाबालिग अपने परिजनों से अलग हुई तो उसने ऐसा कदम उठा लिया जिसके बाद उसे झाड़फुंक के लिए बैगा के पास सलीहारी गांव ले जाया गया जहां बैगा ने भूत पकड़ने का हवाला देकर झांडफुंक शुरू किया जिसके बाद नाबालिग की हालत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल लाया जा रहा था जहां उसने बीच रास्ते में ही दम तोड दिया फिलहाल घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही आगे की कार्यवाही जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment