जी.पी.एम. पहुंचा संविदाकर्मियों का रथयात्रा , 33 जिलों के कलेक्टर को सौंपेंगे नियमितिकरण हेतु ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230526 WA0025

जन घोषणा पत्र में किया हुआ वादा पूरा नहीं करना गैर लोकतांत्रिक_ जिला अध्यक्ष टेकलाल पाटले ब्लॉक अध्यक्ष अनीश मसीह अरविंद सोनी संतोष सोनी ,विजेंद्र दिवाकर,

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 25/05/2023_ छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य के सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी साढ़े चार साल बाद भी जन घोषणा पत्र में किए गए नियमितिकरण का वादा पूरा न किया जाना को गैर लोकतांत्रिक बताते हुए तत्काल नियमितिकरण के वादे को पूरा करने 25 मई को मरवाही के विधायक बंगला से संविदा नियमितिकरण रथयात्रा निकालकर आंदोलन का आगाज किया। यह रथ 33 जिलों में सरकार के चुनाव के पूर्ण किए हुए वादे को पूरा करने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। यात्रा का नेतृत्व महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी सहित कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, महासचिव श्रीकांत लास्कर, प्रांतीय संगठन मंत्री ताकेश्वर साहू, अजय क्षत्रिय एवं अन्य सद्स्यों के शुरू किया।
जी.पी.एम. जिला संयोजक टेकलाल पाटले ने बताया कि सरकार ने इन कर्मचारियों से जनघोषण पत्र में वादा के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार से संवाद कायम नहीं की है। वादा कर पूरा न करना यह गैर लोकतांत्रिक हैं।
महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि
यह हम सभी के लिए बहुत ही चिंताजनक बात है कि, ना केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि सरकार तथा सरकार के मुखिया द्वारा कही गई संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की कोई भी बात आज पर्यंत तक सत्य नहीं हुई है सरकार के मुखिया के नाते माननीय मुख्यमंत्री महोदय विधानसभा में या अन्य मीडिया माध्यमों में नियमितीकरण की अपनी बात तो कहते हैं किंतु आज तक इस पर किसी भी प्रकार का ठोस अमल नहीं किया गया ।
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा का कहना है कि सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में किए नियमितीकरण के वादे को पूर्ण कराने के लिए एक बार पुन: हम सभी प्रदेश के संविदा कर्मचारी लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय ले चुके हैं ।
जी.पी.एम. में रथयात्रियों का संविदा कर्मियों ने जोरदार स्वागत किया! तत्पश्चात मरवाही से कलेक्टर कार्यालय गौरेला तक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मांग जल्द पूरा करने हेतु हुंकार भरे। गौरेला एसडीएम को माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना वादे को याद दिलाए । इस कार्यक्रम में जिले के श्री टेकलाल पाटले जिलाध्यक्ष जिला सचिव श्री शशि वर्मा, सह संयोजक श्री संतोष सोनी प्रधान, मिडिया प्रभारी श्री अरविंद कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष श्री अरविंद सोनी, जिले के सभी विभागों के संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे!!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment