आखिर क्यों नहीं बन पाया 15 वे वित्त का कार्य योजना 20 – 21
घरघोड़ा जनपद पंचायत में 15 वे वित्त योजना अंतर्गत जनपद पंचायत में विकास योजना निर्माण 2020 – 21 एव 2021 – 22, बनाया जाना था वही आज दिनाँक तक प्रतिनिधियों में रकम बंटवारे को लेकर सहमति नही बनने के कारण हो रही खींचतान की वजह प्लान तैयार नही होने के कारण कार्य योजना अपलोड नही किया जा सका है , जबकी जिला पंचायत द्वारा अंतिम तिथि 30 – 6 – 21 निर्धारित कर दिया गया है उसके बाद भी आज दिनाँक तक योजना अपलोड नही किया गया है
प्राप्त जानकारी अनुसार शासन के नियमानुसार सभी बीडीसी क्षेत्रों को बराबर के रकम आवंटन किया जाना है परंतु अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , जनपद सदस्यों में आपसी तालमेल नहीं बैठने के कारण या कारण कुछ और , जनपद पंचायत घरघोड़ा के विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है ,
प्राप्त जानकारी अनुसार अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों को विकास कार्य के लिए मिलने वाले रकम को 14 जनपद सदस्यों वाली घरघोड़ा जनपद में लगभग 78 लाख रुपये राज्य सरकार से विकास के लिए दिया गया है , जिसको जनपद क्षेत्र के सभी क्षेत्रों को बराबर राशि का बंटवारा करना है परंतु कुड़मकेला , चिल्कागुडा जनपद सदस्यों के क्षेत्र में काम तक नही देने की जानकारी मिल रही है जनपद प्रतिनिधियों के लड़ाई में क्षेत्र में होने वाले शासन के विकास योजनाओं का कार्य पूरी तरह अवरुद्ध हो रहा है