![जिन आदिवासी हितों के लिए वर्षो से नंदकुमार साय ने कांग्रेस का विरोध किया आज उसी की गोद में - गोविंद दास महंत (जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा) 1 IMG 20230504 WA0241](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230504-WA0241-768x1024.jpg)
जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायगढ़ के गोविंद दास महंत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि नंदकुमार साय जी का कांग्रेस प्रवेश करना आश्चर्य है।वे भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक थे। किन्तु आज की परिस्थिति में उनका कांग्रेस में प्रवेश होना एवं उनका वक्तव्य कि उनका यह निर्णय आदिवासी हितों की रक्षा से जुड़ा हुआ है यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।जिन आदिवासी हितों के लिए कई वर्षो से नंदकुमार साय कांग्रेस का लगातार विरोध करते रहे आज उसी कांग्रेस की गोद में बैठने से आदिवासी हितों का संरक्षण कैसे हो गया ये बात समझ से परे है । ऐसे व्यक्ति व समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो कुछ भी किया है इसके लिए प्रशंसा के शब्द भी कम पड़ जाते हैं। एक छोटे परिवार में भी अनबन की स्थिति बनी रहती है किन्तु इसका यह मतलब नहीं कि कोई अपने पड़ोस के परिवार में जा कर शामिल हो जाए।