सरपंच सत्यनाराण भगत का निधन क्षेत्र में शोक की लहर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरपंच सत्यनाराण भगत का निधन क्षेत्र में शोक की लहर…

IMG 20221124 WA0055 1

रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत जामबहार के सरपंच सत्यनारायण भगत उर्फ छोटू का गाँव के ही गौठान से आते समय दिनांक 19 नवम्बर दिन शनिवार को मोटर सायकिल से गिरने से मामूली चोटें आई थी । जिसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा जाकर मरहम पट्टी आदि करवा कर वापस ने के पश्चात ससुराल वालों का धान मिसाई कर जब वह घर में सो रहा था । तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसे तुरन्त चिकित्सा उपचार हेतु डॉक्टर के पास लेकर जाने पर रायगढ़ के डॉ. ने सिटीस्कीन कराने की सलाह दी और यहां तक कहा की तत्काल रायपुर के लिए रिफर कर दिया । दो तीन दिनों से वे बेहोसी की स्थिति में कोमा में चले गये थे । तथा रायपुर के निजी अस्पताल में लगातार उपचार चल ही रहा था कि अचानक बुधवार की रात्रि लगभग 12 : 00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली जिसे डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वहीं आपको बताते चलें की सत्यनारायण भगत ( छोटू ) हंसमुख चेहरे के साथ – साथ होनहार, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एवं कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए खास जाने पहचाने जाते थे । उनके आसमयिक निधन की खबर से लैलूंगा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त । उनके निवास गृह जामबहार में शुभ चिंतकों का आने जाने का तांता लगा हुआ है । जनपद पंचायत लैलूंगा के अधिकारी से लेकर कर्मचारी सहित पूरे विकास खण्ड के सरपंच – सचिवों में शोक समाचार की खबर हवा की तरह फैल गई जिससे वे भी सांसत में हैं तथा क्षेत्र के सभी सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से व्हॉटसप और फेसबुक में शोक संदेश एवं श्रद्धांजली अर्पित करने का सिलसिला लगातार चलता रहा । गौरतलब हो कि दिवंगत सत्यनारायण भगत ( छोटू ) को सरपंच जैसे पद विरासत से प्राप्त हुई थी । इससे पूर्व उनके चाचा जयसिंह भगत तथा उनकी पत्नि बिहानी बाई भगत व स्वयं उनकी माता जी मनहारो भगत व पिता जी नरसिंह भगत सभी सरपंच के पद पर रहे हैं । जिसे सत्यनारयण भगत ने बड़ी सिद्दत के साथ बखूबी निभा रहे थे, वहीं परमात्मा के इच्छाुसार असमय ही काल के गाल में समा गये । इस अपूर्णीय क्षती का कभी भी भरपाई ही हो सकता । छोटू भाई बहुत ही कम उम्र के समझदार युवा तथा गर्मजोशी से परिपूर्ण खुश मिजाज व्यक्ति थे । इसलिए समूचे क्षेत्र के लोगों के जुबान से एक ही शब्द बारंबार निकल रहा है कि स्वर्गीय सत्यनारायण भगत का आसमयिक चले जाना बहुत ही खल रहा है । जिसे पूरा किया जाना संभव ही नही असंभव है । जिसके पार्थिव शरीर को रायपुर से देर शाम तक उनके गृह ग्राम जामबहार लाया जा रहा है । जिसका अंतिम संस्कार दिनांक 25 नवम्बर 2022 दिन शुक्रवार को उनके गृह ग्राम जामबहार में किया जायेगा । वे अपने पीछे नन्हे मुन्ने बाल बच्चे सहित भरापूरा परिवार को रोते बिलखते छोड़कर चले गये । जिससे की जामबाहार भेलवांटोली ढ़िठोरीआमा खेड़आमा पोतरा केंदाटिकरा खम्हार, सलखिया, बांसडांड़ सरडेगा के ग्रामीणों ने दु:ख व्यक्त किया हैं ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment