ऋषभ तिवारी की रिपोर्ट धरमजयगढ़ से –
– समाजिक कुप्रथाओं, अंधविश्वास के खिलाफ शासन प्रशासन व अन्य गैर सरकारी संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसी खबरें आती रहती हैं जो आधुनिक युग की परिकल्पना को धुंधला करती नजर आती है। ऐसी ही एक घटना धरमजयगढ़ क्षेत्र के कीरिया गांव में घटित हुई है। जहां जादू-टोने के शक में रिश्तेदारों के द्वारा घर घुसकर वृद्ध महिला के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई है। घटना में महिला को अंदरुनी चोटें आईं हैं। फिलहाल पीड़िता का धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पीड़िता के पुत्र पंचराम खलखो ने बताया कि बीते गुरुवार की दोपहर उसकी मां सोनमती घर में अकेली थी। उसी समय उसकी बड़ी मां का लड़का जयप्रकाश अपनी मां सीता के साथ घर आ गए और उसकी मां सोनमती को सपने में आती हो कहकर उसे घसीटते हुए बाहर निकाले और लात मुक्के से मारपीट करने लगे। पीड़िता के पुत्र ने बताया कि फोन पर घटना की जानकारी प्राप्त होने पर वह फौरन घर पहुंचा। जिसके बाद बीते शुक्रवार को उन्होंने रैरुमा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पंचराम ने बताया कि पहले भी आरोपियों के द्वारा घर में घटित एक घटना के कारण पीड़िता पर टोनही होने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित किया गया था। पीड़िता के पुत्र ने बताया कि इस घटना से उनके पिता को भी गहरा मानसिक आघात पहुंचा है और उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रैरुमा चौकी प्रभारी जेम्स कुजूर ने बताया कि आरोपी महिला एवं उसके पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। चूंकि पीड़िता का इलाज चल रहा है इस कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।
आपके भरोसे की दुकान –
पूनम क्लॉथ स्टोर
सिचाई कॉलोनी के पास घरघोड़ा
फैंसी रेडीमेड व साड़ियों का अनुपम संग्रह / डोरमैट, कारपेट, गद्दे , ग्रीन चटाई, रनर के साथ लकड़ी तखत के विक्रेता
संपर्क – 9893040048, 9131205471