जशपुर – रविवार को भाजपा मंडल दुलदुला के ग्राम पंचायत सिमड़ा में गौ हत्या की मामला सामने आई है, सिमड़ा शक्ति केंद्र प्रभारी श्री शिव प्रसाद साहू जी ने बताया कि ग्राम पंचायत सिमड़ा के गोटान से लगी जंगल में किन्ही व्यक्तियों के द्वारा गौ हत्या की गई है उक्त बात की जानकारी क्षेत्र के जनपद उपाध्यक्ष श्री कपिल देव साय जी को दी गई साय जी सुनते ही घटना स्थल पर पहुंच,देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए, और पूछ ताछ करने पर पता चला कि उक्त घटना में सिमड़ा डूमर बहार के कुछ व्यक्तियों का शामिल होने की पुष्टि हुई जिसमें अमरदीप तिर्की, अजय तिर्की, सुखदेव डोमरा शामिल थे। दुलदुला क्षेत्र झारखंड की सीमा में होने के कारण इस तरह की घटना होती रहती है जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से गौ हत्या की घटना जोरों से देखने को मिल रही है, जैसे ही वर्ष 2019 में कांग्रेस सरकार आई उसके एक सप्ताह बाद ही करडेगा में घटना हुई, उसके कुछ दिनों पश्चात् पश्चात मकरिबंधा में, दुलदुला में, लोरो में, और अभी भी सिमड़ा में हुई है, इस दुलदुला क्षेत्र में इस तरह की अनेकों घटना घटित हो चुकी है जोकि हिंदू समाज के लिए काफी निंदनीय है। परंतु इतने होने के बावजूद भी किसी तरह की कड़ी कार्यवाही नहीं हो रही है जिसके कारण भी घटना को अंजाम देने वालों मे किसी तरह की डर नाम की चीज नहीं है जिसके कारण आए दिन घटना घटित हो रही है। विधान सभा मिडिया संयोजक भाजपा रामजीत दिवान जी ने कहा कि कुछ नेता इन घटना को नजर अंदाज करते हुए सिर्फ राजनैतिक हथकंडा अपनाने के लिए मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना में लगे हुए हैं जबकि उन्हें इस घटना पर नियंत्रण करना चाहिए परंतु चुप्पी साधे हुए हैं। दिनांक 11 मार्च 2023 को एकल विद्यालय अभियान ग्राम स्वराज मंच के बैनर तले होने वाली जयकारी से लोधमा तक की भव्य जुलूस इस बात को प्रतीत करती है कि सनातन हिन्दू समाज अब जाग गई है इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों धर्म विरोधियों को सबक सिखाने के लिए !