विकाश खंड घरघोड़ा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ के सैकड़ों ग्रामीण आदीवासी महिला और पुरुष के साथ सड़क बढ़ते प्रदूषण एवं सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं से मौत के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा की मांग को लेकर अम्बेडकर चौक से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली प्रदर्शन करते हुए तत्काल सड़क बनाने पर ज्ञापन दिया गया और डिप्टी कलेक्टर शिव कुमार सावंत जी को सीधे तौर पर कहा गया कि कई बार सड़क कि मांग पूर्व में किया गया है लेकिन जिला प्रशाशन ने कोई ध्यान नहीं दिया है जब कि यह क्षेत्र जिला खनिज न्यास की राशि के सीधे प्रभावित क्षेत्र है फिर भी महिलाओं को एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही है सड़क के खराब होने के कारण यदि इस बार भी सड़क की मांग पुरी नहीं हुई तो हैं अगले महीने इसी तारीख को सड़क जाम कर देंगे और आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा, वहीं इस मांग पर दीप्ति कलेक्टर शिव कुमार के द्वारा आज उप सरपंच संतु राम राठिया को अपने साथ टी एल सी बैठक में साथ के कर जिला कलेक्टर से मिलवा कर सड़क हेतु तत्काल टीम को कूरूंज खोल जाकर सड़क बनवाने का आश्वाशन दिया गया है वहीं कुरूंजखोल गांव की और से रैली में मुख्य रूप से जन चेतना रायगढ़ के नित्या राठिया , निलकुमारी राठिया राजेश गुप्ता सविता रथ रहे
जनचेतना मंच का वनाचल ग्राम कुरुंज खोल की मांगों को लेकर समर्थन में प्रदर्शन
Previous Articleअमित सिंह की चोरों पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment