जंगलों में बनी अवैध शराब की भट्टी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEi3xg6L7dBjc3w BrkEIgjmpkRFcwal1by6o5kgYGsnhnD jbRSagDkUfd9oPNpNh3DJPkbFKsja6rk8RFHMI2kdOvLP8teXxCSzg lkhs9DDcl aO7lSx0b9NCP9dyFLAbaLLCQqXGo58cc1f8V8ziK7hm 5B3LqupZUesn8P wDnWoA uH32oiTyW3g=w400 h300

अवैध शराब भट्टी को नष्ट कर महुआ पास के 26 बोरियो को जलाया ….

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

AVvXsEh5B h9l9k2OTT TaTZx18rcHgJMVMcWy7MmIi5iAjQbm0FVUrDYY17pQzXEj9HC7tft88WWrQVvh0BBWGzwT7cr7S1YG7sSSSXnjPfMNzTYvYCtViu Zo7iwFrYXU5 FtGfz apKoB1flEIKCkhd7KgeD9HZo8KHvC7QIDcDneXAakwKNOuBuu fog=w400 h216

आज दिनांक 11/12/2021 को चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नेतनागर के जंगलों में घेराबंदी कर शराब रेड कार्रवाई किया गया । चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि नेतनागर के जंगल में कुछ ग्रामीण अवैध शराब भट्टी पर शराब बना रहे हैं । 

AVvXsEgw9inWjHT4Z86BivUZ3ExYf9MFoMWNG4QcIGngPqlB MEw6ykCaz8f6sBfcsycq73UiDv4IwffGCyHtmIqTbVTDLeIYEer9qQEyW2gzPT1CmHQ65WnItaYT7KXqeBjdf8Ma49baV8eBPABQWeFXl2E 6MGJ7LCRp uW6pmcxG 1SN6GunnDN7TxGgLXA=w400 h230

पुलिस अधीक्षक को सूचना से अवगत चौकी प्रभारी अपने स्टाफ को सादी वर्दी में रेड के लिये तैयार कर मौके पर ग्रामीणों को साथ लेकर जंगल में नदी किनारे शराब बना रहे स्थल की घेराबंदी कर रेड किया गया । पुलिस की घेराबंदी देखकर शराब बनाने वाले नदी की ओर भागे । पुलिस टीम मौके पर शराब बनाने आरोपियों द्वारा रखे गये महुआ पास 26 बोरी को जलाकर नष्टीकरण किया गया तथा शराब भट्टियों को तोड़कर नष्ट किया गया है।  थाना प्रभारी द्वारा ग्राम नेतनागर के रहवासियों को अवैध शराब निर्माण को लेकर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर शराब बनाने वालों की सूचना देने की हिदायत दिया गया है । 

कार्रवाई में चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक शम्भू पांडेय, आरक्षक प्रकाश गिरी, किर्तन यादव, सुरेन्द्र ठाकुर और ओश्निक विश्वाल की अहम भूमिका रही है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment