
रिषभ तिवारी की रिपोर्ट


समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के पखवाड़े भर बीतने के बाद भी अंचल के कई उपार्जन केंद्रों में अब तक धान का उठाव शुरू नही हो सका है। अभी धान की आवक सभी केंद्रों में जमकर हो रही है, लेकिन कई केंद्रों में तौल के लिए जगह नहीं है। वहीं खरीदी केंद्र में धान की बम्पर आवक होने के कारण धान की बोरियों के ढेर लग गए हैं। क्षेत्र के अनेक उपार्जन केन्द्रों में अभी तक धान का उठाव नहीं होने के कारण धान को रखने के लिए जगह की कमी सामने आ रही है।धान का उठाव नहीं होने से कई खरीदी केन्द्र में जाम की स्थिति बन गई है। हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में खरीदी भी प्रभावित हो सकती है। बहरहाल यह तस्वीरें छाल के धान खरीदी केन्द्र की है जहां अब तक धान उठाव शुरू नहीं होने से व्यवस्था चरमरा गई है ! समिति के प्रबंधक ने बताया कि एक दो दिन में परिवहन शुरू नही हुआ तो जगह के अभाव में किसानों से धान खरीदी बंद करनी पड़ सकती है ..

