छर्राटाँगर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का हुआ भूमि पूजन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEjAtiqiLsL9RKd8lqjSN6ZyUXtsH9Wc1e2 huRqI589usekgzGrAIcrg5z55G70pbdbXg93GeNCkbioDkZJzBF49pwOUEuo2nBxibML8OhdGwRaBOqUyLhj77RiQJ793 Q95mrKPJbNMfB 0kXeXHvn8HzIdsLI2iaYwSdv2 WuLjUyotLgDn9XULYBgg=w400 h376

आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासी छात्रों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छर्राटाँगर में करोड़ों के लागत से बनने वाले शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का आज भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, क्षेत्र में हर्ष का महौल है ग्रामीणों का कहना है, कि उनके क्षेत्र में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के आने से हमारे ग्रामीणों में क्षेत्र के दुर दराज जाने वाले बच्चों को सुविधा होगी, जिसमें रहकर अच्छे से अच्छा शिक्षा मिल सकेगा और उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में हर्ष का विषय है, और विशेष रूप से शासन प्रशासन को धन्यवाद भी व्यक्त किये , भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधेश्याम राठिया , श्रीकांत राठिया जी जनपद सदस्य , भुनेश्वरी राजेन्द्र राठिया कार्यवाहक सरपंच अक्षय राठिया, जागेश्वर राठिया, मुकेश राठिया , शिवकुमार राठिया, कौशल राठिया, चन्द्रसेन चौहान, देवसिंग राठिया, जानार सिंह राठिया, लोकपाल राठिया, अजय यादव, व ग्रामीण उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment