धरमजयगढ़:- धरमजयगढ़ के युवा सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष है.वही आदिवासी समाज के लिए जमीनी स्तर पर कार्य भी कर रहे है और इसी कण में बिलासपुर संभाग के सभी जिला के जिला अध्यक्ष एवम् जिला प्रभारी की संयुक्त बैठक केंद्रीय स्तर के प्रभारी के द्वारा फीट बैक लिया गया।। साथ ही जिला के सभी विधानसभा को सर्वे कराने की जिम्मेदारी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी को सौपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम द्वारा समाज को मजबूत करने के लिए चुनाव लडना अति आवश्यक होना बताया गया।। उन्होंने 29 आदिवासी सीट और अन्य आदिवासी समाज के अधिक प्रतिशत वाले क्षेत्र मिला कर 50 सीट में चुनाव लडने की बात कही है।। जिसमे समाज सहमति जाहिर किए है।
वही रायगढ़ जिला से जिला अध्यक्ष बीएस नागेश.कंदर्प सिदार (प्रदेश उपाध्यक्ष) अमृतमणि परजा जिला महासचिव. सोमती सिदार जिला अध्यक्ष (महिला प्रभाग) काशीराम सिदार ब्लॉक अध्यक्ष भवानी सिदार (ब्लॉक अध्यक्ष पुसौर) अजय राठिया घरघोडा युवा प्रभाग ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य गुलाप पोर्ते एवम भगत अन्य वरिष्ठ युवा प्रमुख रूप से शामिल रहे।