घरघोड़ा- चोरी की बाइक खपाने की फिराक में चोर पकड़ा गया , बाइक बरपाली पुसौर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी ! युवक चोरी की बाइक बेचने के चक्कर में घरघोड़ा में घूम रहा है , घरघोड़ा नावापारा में राम बघेल पिता लक्ष्मी प्रसाद बघेल उम्र 26 साल सतनामी पारा सिल्वर रंग के पैशन प्रो के साथ संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था। घरघोड़ा पुलिस के पेट्रोलिंग टीम एएसआई चंदन सिंह नेताम ,आर. नंदू पैंकरा ,आर . नरेंद्र पैंकरा, आर . वीरेंद्र भगत , ने युवक से पूछताछ की तो चोरी पकड़ी गई सही जवाब नहीं देने पर पुलिस थाना लेकर आई और ,थाना ले जाकर गहन पूछताछ में युवक ने सिल्वर रंग का पैशन प्रो बरपाली पुसौर थाना क्षेत्र से चोरी करने की बात स्वीकारी , लगातार बढ़ती चोरियों की वारदात को लेकर घरघोड़ा पुलिस थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में इन दिनों पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से सक्रिय है और अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है आज पकड़े गए बाइक चोर पर चोरी की धाराओं के साथ पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई की जा रही है ।
चोरों पर कहर बन कर टूट रही पुलिस , चोरी की बाइक को खपाने की फिराक में घूम रहा चोर चढ़ा घरघोड़ा पुलिस के हत्थे ….
Published On: June 21, 2021 10:48 pm