चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी गिरफ्तार , आरोपी को रिमांड पर भेजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
images 1 1

आज दोपहर कोतवाली पुलिस की टाउन पेट्रोलिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर रेलवे स्टेशन गंधरी पुलिया के पास एक युवक को चोरी गई नैस्ट्रो स्कूटी के साथ पकड़ा गया है । पकड़े गए युवक अपना नाम बलराम साहू पिता जगमोहन ने बताया कि उसने बीते 2 जून की रात्रि करीब 11:30 बजे गांधी गंज रोड किनारे खड़ी स्कूटी को चोरी कर घर में छिपा रखा था जिसे आज चलाते वक्त पकड़ा गया ।

IMG 20230604 WA0046 1


चोरी नैस्ट्रो स्कूटी CG 10 AN 0127 के संबंध में कल 3 जून को थाना कोतवाली रायगढ़ में नगर पंचायत बाराद्वारा वार्ड क्रमांक 02 बाजार पारा जिला सक्ती में रहने वाले तुषार यादव ने बताया कि 02 जून को अपने परिचित की नैस्ट्रो स्कूटी मांग कर सक्ती से रायगढ़ राष्ट्रीय रामायण महोत्सव देखने आया था, रात्रि में स्कूटी गांधी गंज खड़ी कर रेलवे स्टेशन की ओर गया और आधा घंटा बाद वापस आकर देखा तो स्कूटी को कोई चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर माल मुलजिम पतासाजी किया जा रहा था कि आज दोपहर नगर कोतवाल शनिप रात्रे को उनके सक्रिय मुखबिर से संदेही वाहन चोर का सूचना मिला और कोतवाली स्टाफ को वाहन चोर को पकड़ने में सफलता मिली ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment