पूंजीपथरा टी.आई. कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल में सक्रिय दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
थाना पूंजीपथरा के सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे द्वारा माल मुलजिम की पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम तुमीडीह में रहने वाले देव नाथ पैकरा को मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी लैलूंगा के गौरी शंकर चौहान के साथ बाइक चोरी करना बताया जिनसे चोरी की दो मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स CG 13 W 3823, CG 13 W 6973 बाइक बरामद किया गया है । थाना पूंजीपथरा में बाइक चोरी के संबंध में दो अपराध 72/2022, 82/2022 धारा 379 IPC दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था । माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी पूंजीपथरा TI कृष्णकांत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, राधेश्याम कमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।