चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में , भेजा गया रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220829 184011

चोरी का 1 मोटरसाइकिल बरामद , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही


घरघोड़ा थाना अंतर्गत 29 अगस्त को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना मिला कि 02 व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने के लिए कारगील चौक घरघोड़ा पास ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के द्वारा एएसआई विल्फ्रेड मसीह के साथ टीम बनाकर रवाना कर आरोपी को कारगील चौक घरघोड़ा पास मुखबीर के बताये अनुसार हुलिया वाले दो व्यक्तियों को एक मोटर सायकल नीला रंग का हीरो पैशन प्रो बिना नंबर के साथ खडा मिलने पर पूछताछ कर नाम पता पूछा गया जो महेश पैंकरा पिता बुंदरू पैंकरा उम्र 27 वर्ष सा. वार्ड क्र. 12 घरघोड़ा, थाना घरघोडा, जिला रायगढ (छ.ग.) सुनील यादव पिता मेघनाथ यादव उम्र 26 वर्ष सा. कठरापाली थाना तमनार, थाना घरघोडा, जिला रायगढ (छ.ग.) का होना बताये। आरोपियों को उनके अधिपत्य में रखे एक मोटर सायकल नीला रंग का हीरो पैशन प्रो बिना नंबर का कागजात पेश करने को कहा गया जो कोई कागजात पेश नहीं किये। चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर दोनों को गवाहों के समक्ष बारिकी से पूछताछ किया गया जो दिनांक 24.08.2022 को अंग्रेजी शराब दुकान घरघोड़ा के पास खड़े मोटर सायकल नीला रंग का हीरो पैशन प्रो बिना नंबर को पेचकस से चालु कर मोटर सायकल को दोनों चोरी करके भाग जाना तथा उसके पूर्व में हीरो सी.डी. डिलक्स क्र. सीजी-12-ए.ए.-2468 को वार्ड क्र. 04 घरघोड़ा से दोनों मिलकर चोरी कर लैलूंगा में बिक्री करना बताया गया तथा बिक्री रकम को महेश पैंकरा खर्च कर देना बताया गया । आरोपी महेश पैंकरा द्वारा पेश करने पर एक मोटर सायकल नीला रंग का हीरो पैशन प्रो बिना नंबर कीमति 40000 रू. तथा आरोपी सुनील यादव द्वारा पेश करने पर एक हरा रंग का पेचकस को जप्त किया गया। जप्तशुदा संपत्ति चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण संदेह पर आरोपियों को दिनांक 29 अगस्त 22  को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379,34 भा.द.वि. कायम कर जांच में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज एएसआई विल्फ्रेड मसीह आर नंदू पैंकरा आर खगेश्वर नेताम शामिल रहे ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment