चाकूबाजी का फरार मुख्य आरोपी जने कुर्रे सहित 1 अन्य पुलिस के हत्थे चढ़ा …. एक अन्य की तलाश जारी ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220512 173734

एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी ..!!

घरघोड़ा – बीते कुछ हप्ता पहले 22 अप्रेल रात लगभग 10 बजे जने कुर्रे और उसके साथियों द्वारा जय स्तंभ चौक महेंद्र चौधरी घर के सामने 2 गुट की लड़ाई हुई जिसमें जने कुर्रे गुट ने विकास ठाकुर के ऊपर चाकू से वार करने पर विकास को गंभीर चोट आई थी । विकास ठाकुर के लिखित आवेदन पर जने कुर्रे व साथियों के खिलाफ घरघोड़ा थाना में 294 , 506 ,323 , 307 , 34 भादवि धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था । एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की लगातार खोजबीन कर रही थी , कल 11 मई 22 को मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के निर्देश पर एएसआई विल्फ्रेड मसीह, आर. नरेंद्र पैंकरा, नंदू पैंकरा, दीपक भगत, सीमा लकड़ा पुलिस स्टाफ द्वारा घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 4 से जने कुर्रे एवं साथी बबलू वारे को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे के घटना का एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया गया था व एक अन्य की तलाश जारी है । 307 जैसे गंभीर अपराध के लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी अमित सिंह व टीम के लिए बड़ी सफलता है थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चाकूबाजी जैसे अन्य गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों के लिए गिरफ्तारी कर पुलिस के द्वारा अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment