चहेतों को टीका पंजीकरण कर लगाया जा रहा कॉरोना वैक्सीन , स्थानीय लोगों ने पंजीयन में भेदभाव का लगा रहे आरोप !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
टीका पंजीकरण में भेदभावपूर्ण रवैये से लोगो मे आक्रोश !!
Screenshot 2021 05 10 13 36 21 61

स्थानीय प्रशासन के बड़े अधिकारी के सामने उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां !!

IMG 20210510 191206
IMG20210510094133

जहाँ एक ओर पूरा देश कॉरोना महामारी से लड़ रहा है वही कुछ लोग कॉरोना आपदा में अवसर चमका रहे है, घरघोड़ा स्वस्थ विभाग में टीका पंजीकरणका खेल जोरो में चल रहा है पंजीकरण करने वालो के द्वारा अपने चहेतो को बुला कर पंजीकरण करा के टीका लगाया जा रहा है । टीकाकरण के उत्साह से लबरेज स्वस्थ विभाग के पंजीयन में लगे लोगो के भेदभाव रवैये से निराशा के कारण कई युवाओं को बिना टीका लगाए घर वापस लौटने को मजबूर कर दिया।

Screenshot 2021 05 11 10 56 48 36
उत्साह से टीका लगाने आये लोगो को टीका नही लगने को लेकर निराशा देखने मिल रही है 


टीका लगाने आये कई युवाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम सुबह 8 बजे से टीका लगवाने आये है और निर्धारित समय में अपना आधार कार्ड जमा कर दिया है हमारे बाद में आये लोगो का टीका पंजीकरण कर दिया व टीका लगाव कर चले गए उसके बाद भी लगभग 2 घंटे तक हमने इंतिजार किया फिर भी हमारी बारी नही आई और भीड़ भी बहुत ज्यादा हो गई संक्रमण का खतरा होने के कारण हम अपने घर वापस जा रहे है स्वस्थ विभाग द्वारा आधार कार्ड राशन कार्ड जमा कराया गया ,उसके बाद अपने चिरपरिचित लोगों का पहले पंजीकृत कर के टीका लगाया। जान पहचान के अभाव में हमारे पहचान पत्र को दरकिनार कर दिया गया जिसके कारण आज हमें टीका लगाने से वंचित होना पड़ रहा है ।

हॉस्पिटल परिसर में अव्यवस्था का आलम है टीका लगाने के लगी लाइन व परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का खुल कर मख़ौल उड़ा रहे है अस्पताल परिसर एक ही जगह में  जाँच कराने आये ब्यक्तियो के पास टीका लगाने वाले लोगों को खड़ा किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य ब्यक्तियो में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता इस तरह की सुधार करने स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त करने किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही की जा रही है । स्थानीय प्रशासन के निष्क्रिय रवैये से लोगो मे आक्रोश है साथ ही टीका लगाने वाले ब्यक्तियो में संक्रमित होने भय का माहौल बना दिया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment