एसपी राजेश कुकरेजा एएसपी माहेश्वर नाग ने मंदिर पिकनिक स्पॉट जैसे स्थलों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट चार्ट जारी किया
महानदी के तट पर स्थित माँ चंद्रहासिनी के दर्शन लोग छत्तीसगढ़ सहित ओड़िसा व अन्य प्रदेश से आते है कल नववर्ष के आगमन पर कल लाखो की संख्या में माँ चंद्रहासिनी के दर्शन करने आने की संभावना के मद्देनजर मंदिर व पर्यटक स्थल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ राजेश कुकरेजा ने नाथलदाई मंदिर चंद्रहसिनी देवी मंदिर का किया भ्रमण।चन्द्रपुर नाथलदाई मंदिर एवं मार्ग में कल नववर्ष के कारण बहुत भीड़ बनी रहती है अतः पुलिस एवं प्रशासन ने गुड़हेली चौक से ट्रक एवं भारी वाहनों को 1 जनवरी 2023 की सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक इन वाहनों को सरिया बरमकेल मार्ग से कोड़ातराई होते हुए रायगढ़ की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। लोगो की सुरक्षा के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है लोगो से कानून व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की है