परिजन दर्ज कराए थे थाने में गुम होने की रिपोर्ट, शादी के बंधन में बनना चाहते हैं दोनों अब कोई खलल नहीं
माह दिसंबर 2021 को थाना तमनार में ग्राम आमगांव के युवती सुमती सिदार (19 साल) के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट परिजन दर्ज कराए थे । वहीं ग्राम आमगांव के समीप ग्राम बिजना के युवक जफश्न खान (24 साल) के परिजन माह जनवरी 2022 को जफश्न खान के बिना बताए घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । दोनों ही गुम इंसानों की पतासाजी तमनार पुलिस द्वारा की जा रही थी । जांच दरमियान दोनों के परिजनों से पूछताछ पर जानकारी मिला कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, परिजन दोनों के साथ में ही होने की शंका जाहिर किए। पुलिस को जांच में दोनों बालिग युवक-युवतियों के बिलासपुर में रहने की जानकारी मिली जिनसे संपर्क किया गया, वे बिलासपुर में काम कर गुजर बसर करना बताएं और दोनों शादी कर साथ में रहने की इच्छा व्यक्त किए। थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जीपी बंजारे द्वारा दोनों के परिजनों से अलग-अलग चर्चा किए , परिजनों को समझाएं कि दोनों बालिग है सहमति से साथ रहना चाहते हैं , परिवारजनों के आपत्ति से बात बिगड़ सकती है। इसी बीच ईद के त्यौहार में युवक अपने गांव आया था जिसे थाना प्रभारी समझाएं कि युवती को वापस लेकर आए । आज दोनों युवक-युवती थाना आये, जिसके पास युवक युवतियों के परिजनों को थाने बुलाकर गुम युवक युवती के कथन लिया गया । दोनों के परिवार अब उनके शादी का विरोध नहीं कर रहे हैं । युवक जफश्न खान खान बताया कि उसने रायगढ़ अतिरिक्त कलेक्टर के पास विवाह के लिए आवेदन दिया है जिसकी पेशी 2 जून को होनी है । थाना प्रभारी तमनार द्वारा युवक को युवती को अच्छे से रखने व शादी की अग्रिम शुभकामनाएं देकर थाने से विदा किया गया है। दोनों अपने परिजनों के साथ थाने से साथ गए।