
2 जुलाई 22 को थाना घरघोड़ा में महिला द्वारा घर घुसकर गुर्रू उर्फ भुवन सिंह राठिया (39 वर्ष) छेड़खानी, मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है महिला बताई कि दिनांक 30 जून 22 के रात्रि भुवन राठिया घर के बाहर शराब पीकर गाली गलौच कर रहा था । अचानक घर के दरवाजा को लात से मारकर घर अन्दर आया और जबरजस्ती छेड-छाड करने लगा । बेटी आकर छुडाने रोने लगी तो पडोस के दो लोग आकर बीच बचाव किये तो उनसे भी झगड़ा विवाद धक्का-मुक्की कर भाग गया पीडिता के आवेदन पर आरोपी भुवन राठिया पर छेड़खानी, मारपीट का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एसआई एडमोंड खेस , एएसआई विल्फ्रेड मसीह , आर नंदू पैंकरा , आर बीरबल भगत शामिल रहे ..


