घरघोड़ा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधायक लालजीत सिंह राठिया के मार्गदर्शन में घरघोडा ब्लॉक में 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पहले चरण में भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ किया गया । पदयात्रा ग्राम दनोट से किया गया होते हुए चिल्कागुड़ा सती नकान डंगबिरा सहसपुर होते हुवे ग्राम कमतरा में समाप्त हुई ।
दूसरे दिन पदयात्रा ब्लॉक घरघोड़ा में ग्राम कया मालपानी कर्रीकछार और मालपानी में पदयात्रा पहुची । पदयात्रा गुजरने वाले क्षेत्र के ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ ही केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई के विषय मे जानकारी दिया जा रहा है । पदयात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे है ।