कॅरोना महामारी के बाद होली में लोगो ने रंगों का खुलकर लुत्फ उठाया है बच्चे पिचकारियों से अपने साथियों को रंग लगा रहे थे वही बड़े बुजुर्ग एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाते हुए बधाइयाँ देते रहे , लोगो ने अपने अपने तरीके से रंग के त्योहार को मनाया । शहर से गांव तक होली के त्योहार को सामाजिक समरसता , सादगी और भाईचारे के साथ धूमधाम से मनाया गया त्योहार में हुड़दंग करने वालो को रोकने के लिए पुलिस भी अपनी टीम के साथ जगह जगह मुस्तैदी से जमे रहने के साथ पेट्रोलिंग करती रही पुलिस की सतर्कता बरतने से क्षेत्र में होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया ।
*****************************************