घरघोड़ा स्वास्थ विभाग द्वारा जन सहयोग से टीकाकरण लक्ष्य को पूर्ण किया

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgomalpsx7s2bNELj0UQJJrII4GjTipE0kE8lEqrkQi9txIvp241sNUO7 BuuTPn7mIEk7OD3H4EtatKzo3 eDEI4 pttlDNe vX rCIj2q8HDX9V afPNRoGKj6u2GmyMpIgtXzIYiqWclGq3zHpEqksWY9F4hhDvok71NhUvonNymq4tf qrCKDxvCA=w400 h399

दूसरा डोज 100% प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य पूरा किया …

जिस तरह से कोविडकाल में जिला कलेक्टर भीम सिंह ने काम किया किसी से छिपा नही है , जिला कलेक्टर ने कोरोना समय में सवेदनशीलता के लोगो की सुरक्षा के मामले के साथ टीकाकरण का प्रदेश के अन्य जिलों से हमेसा एक कदम आगे रहते हुए टीकाकरण का महाअभियान चलाया जिसका नतीजा आज देखने को मिलता है  जिले की कई ब्लाक मुख्यालय 100 % टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है । जिसमे घरघोड़ा में भी शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण पूरा कर लिया गया है 

AVvXsEitEbcEaUsoi5ndojgSPmHSnj6 jpBhCt5M97mdjbj3TLAL584 EtB6cvMiRdnkV6VqoGNyRPxzV5fydR9aJ4P6yLCWaesROW488Rl1zo9L2X32u2IWj 5svXUtCxc8rP8drkSkE9b9mUm1dAe8m oyV5n7 MjNS4iDCkp LBh72Aa CpzQJWwCBLYHjg=w400 h391

जिले में कलेक्टर भीम सिंह के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण का अभियान पूरी गति से जारी है , तमनार और बरमकेला के बाद अब घरघोड़ा ब्लॉक में भी प्रथम एवं द्वितीय डोज में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है , घरघोडा मे वैक्सीन के लिए क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम व एनजीओ की वॉलिंटियर्स द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है । इससे जिले में वैक्सीनेशन के कार्य को तेज गति मिली है ! इस दौरान लोगों को टीकाकरण के फायदों के बारे में अवगत कराया जा रहा है ! साथ ही तेजी से वैक्सीनेशन कार्य के लिए कुशल रणनीति भी बनाई गई है , इसी का परिणाम है

घरघोड़ा ब्लॉक में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया , यह उपलब्धि कलेक्टर महोदय भीम सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. एन. केशरी के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा) अशोक कुमार मार्बल , खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.आर. पैंकरा, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घरघोडा, डॉ रंजन तिर्की ,  कोविड टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ विकास कुमार शर्मा, डॉ भानू प्रकाश कुर्रे , डॉ अजय राठिया, सहायक नोडल अधिकारी विनोद एक्का , विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक घनश्याम प्रधान के नेतृत्व में व समस्त चिकित्सा अधिकारी, पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कोविड 19 डाटा संकलनकर्ता रिपोर्टकर्ता सुनीत कुजूर वैक्सीन हैंडलर श्रीमती पुष्पलता नायर, वैक्सीनटोर श्रीमति सरिता, रोहित डनसेना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा व विकासखण्ड घरघोड़ा के मितानिन कार्यक्रम के समस्त सदस्यों , नर्सिंग स्टाफ , कार्यकर्ता ,सहायिका, प्रेम जी फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स, सरपंच , सचिव , जनप्रतिनिधियों , स्वयंसेवी संगठन, आम जनता के सहयोग से कोविड 19 महामारी से लड़ने में टीका लगवा कर समाज के लोगों सुरक्षित करने हेतु बिना भेदभाव सभी लोगों को जागरूक करते हुए यह लक्ष्य प्राप्त किया है!!

AVvXsEiFoCBN 32PTpVNOOERSsf6yZNuErSvVnDmvz0xDg8U kidnxHqYn1o sT0tbm1oAvFsGXlJyu4CLsn2GAeMWCCWuj7WB2LbDEjS0yerlcdd9UdVkKyHupATvQvAB5q8HB6FWlqPHd qkmSr7ATWjMF1laOtshhoUcckQsGLTS0Ngdqp8yEnovmr1oSsA=w345 h400

खंड चिकित्सा अधिकारी (डॉ एस.आर. पैंकरा)-यह उपलब्धि अपने आप मे ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण है। हमने वैक्सीनशन का लक्ष्य को पूर्ण कर कोरोना की लड़ाई अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए विकासखंड घरघोड़ा के साथ ज़िले , राज्य और देश को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका को निभाया है!!वैक्सीनशन के शतप्रतिशत लक्ष्य के बावजूद भी हमें कोरोना की लड़ाई में दो गज की दूरी, मास्क का नियमित उपयोग और सामाजिक दूरी से दैनिक जीवन जीने का प्रयास करना है , कोरोना के कोई लक्षण होने पर तुरंत जांच करा कर स्वयं, परिवार और समाज सुरक्षित रखना होगा!!सभी के सहयोग से ही कोरोना महामारी पर हम विजय प्राप्त करेंगे ।

AVvXsEiL7tppgN7fd pD0lYqVjboqd0gIpvJfAsmft CMBu DIuxWGZe8h4GoKcrfutx3TYftr23m4CpvGJlHWd4Xnrswg7fMIDzk M6YsqBx Cq33abTqHdt5bMWOr wFngltfmrRWeOnMdFl20rd KFDzgJ zv RwL3zmrWh JBbeGeMjCNMWtkHpWvjdV7Q=w400 h266

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment