घरघोड़ा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रदेश ब्यापी भेंट मुलाकात दौरे के तहत 14 सितम्बर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत घरघोड़ा आगमन हो रहा है उनके होने वाले घरघोड़ा प्रवास को लेकर आज जिला कलेक्टर रायगढ़ श्रीमती रानू साहू तैयारियों का जायजा लेने आज घरघोड़ा पहुची थी तैयारियों के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी कि घरघोड़ा नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता मुख्यालय में निवास नहीँ करते है हर शुक्रवार को कार्यलय से नदारद होकर सोमवार को लेट से लौटते है जिससे पूरे कार्यलय व नगर की ब्यवस्था चौपट हो गयी है कार्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही के कारण आम आदमी त्रस्त है । यह जानकारी मिलने के बाद जिले की तेज तर्रार कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को सीएमओ को फटकार लगाते हुये 3 दिन का वेतन नो वर्क नो पेय का आदेश जारी करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर मैडम ने घरघोडा प्रवास के दौरान नगर पंचायत सीएमओं का 3 दिनों का नो वर्क नो पेमेंट का आदेश दिया है
डिगेश पटेल
एसडीएम घरघोडा