घरघोड़ा में चल रहे अवैध रेत चोरो पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही …. रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते कुल 8 ट्रेक्टर हुई जब्त ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

 

AVvXsEgsRf mwyz8awPtzImyDMVNnV3WiFzbCL9CA1iTm2IYoe ZbdYtnK0v FCdabzBBQ81TYn9aAjFmDIYgTcoSmD3Rj5HKJ9D qO2U7mG4pPWPxkSvHemSXnYnrCqRvT2FwEjCtDMAKxeWqe8c dO7PeWdQOJHIPsoUXpysl0yD0gJvgc3D6wvZOURQfybA=w400 h300

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

रेत का अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन करने के मामले में खनिज विभाग ने घरघोड़ा क्षेत्र में कार्रवाई की है। ८ ट्रेक्टर को जब्त करते हुए घरघोड़ा थाना के सुपुर्दगी में रखवाया गया है।


खनिज विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से घरघोड़ा क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से रेत के उत्खनन व परिवहन की शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा और उमेश भार्गव की टीम रविवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आकस्मिक रूप से जांच करने के लिए पहुंची। कुछ गाडिय़ों को तो खनिज विभाग की टीम ने रास्ते में जांच के दौरान अवैध पाया तो वहीं कुछ गाडिय़ों को अवैध रेत घाट से कुछ ही दूरी पर परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जांच टीम ने उक्त क्षेत्र में बिना रॉयल्टी पर्ची के ८ ट्रेक्टर को रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा है। सभी ट्रेक्टर को जब्त करते हुए घरघोड़ा थाना परिसर में पुलिस के सुपर्दगी में रखवाया गया है वहीं सभी चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इनके खिलाफ बना प्रकरण कंचनपुर निवासी तुलाराम राठिया, मुकेश राठिया, मोतीलाल भगत, आनंदराम माझी, विरेंद्र प्रताप, शशीभूषण राठिया, कमलेश और साविक के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


AVvXsEg64fyzs90gRgtJ9ynyRxVfRx4jGOZtp29DcZDGteAc6LMm47RwXc0tTxwewIuDVUl2Fe8vI9H0Y2eXWi0kO7Got5xjD gpZpN9Y1IjF7 obcDLaWvw84MI4bYgLXAtalsFHc20OKcNDww4YkS79ghj2rf5xTLvRH6N8kbH3 w6JWh9ue bsKFR1qfbLw=w400 h210


R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment