घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेरम में एक शादीशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां घर के अंदर कमरे में सो रही दो बच्चों की मां के साथ शादीशुदा युवक ने जबरन घर घुसकर दुष्कर्म किया। घरघोड़ा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 457 के तहत मामला दर्ज किया ।
बलात्कारी युवक को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी अमित सिंह के दिशानिर्देश में एएसआई चंदन , आर. नंदू पैंकरा ,आर. वीरेंद्र भगत, आर. दीपक भगत ने पुलिस से भागते हुए ढोरम के बीच बस्ती पहुँचे आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और रिमांड पर भेजा गया
घरघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 6 जून की रात की है। जब महिला शाम 6:00 बजे खाना खाकर अपने घर पर सो रही थी। घर के अंदर जिस कमरे में महिला बच्चों के साथ सोई थी वहां लाइट नहीं लगा है जिस वजह से रूम अंधेरा था। सोते समय दो बच्चे पलंग पर सोए थे वही पीड़ित महिला जमीन पर सोई हुई थी पति शराब के नशे में घर के बाहर बरामदे में सोया हुआ था तभी आरोपी युवक गजानंद राठिया पिता तेजराम राठिया उम्र 27 वर्ष निवासी टेरम नशे की हालत में रात 1:30 बजे घर के अंदर पहुंचा और महिला से दुष्कर्म करने लगा।
अंधेरा होने के कारण महिला शुरुवात समय मे यह जान नहीं पाई कि शारीरिक संबंध बनाने वाला युवक उसका पति है या कोई ब्यक्ति परंतु जब आरोपी युवक ने पीड़ित महिला के बदन पर हाथ फेरा तो उसका हाथ मोटा लगा तब महिला को अहसास हुआ कि शारीरिक संबंध बनाने वाला युवक उसका पति नहीं बल्कि सामने के घर में रहने वाला युवक है। जिसके बाद वह हक्का-बक्का रह गई और आवाज लगाई तब उसका पति उठ कर उसके पास पहुंचा।
महिला ने आरोप लगाया कि युवक पहले से ही इशारे कर रहा था आज मौका पाकर घटना को अंजाम दिया गया ।