एसडीओपी धरमजयगढ़सुशील कुमार नायक के दिशानिर्देन में थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में मिली सफलता ..
आरोपियों से चोरी की गई ट्रेक्टर , ट्राली , पल्सर शोल्ड , बरसाती जब्त किया गया
थाना घरघोड़ा प्रार्थी विरेन्द्र पुरसेठ पिता मनोरथ प्रसाद पुरसेठ उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 नवापारा घरघोडा के द्वारा दिनांक 17.06.21 को एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रेक्टर महिन्द्रा 415 DI क्रमांक CG 13 AL 4082 एवं ट्राली क्र. CG 13 AN 6440 कीमती 6,00,000 रूपये को श्रीराम फायनेंस कार्यालय के सामने से दिनांक 16.06.21 के रात्रि 5.30 बजे खडा किया था कि रात्रि करीब 12.40 बजे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 175/21 धारा 379 भादवि कायम कर माल मुलजिम पता तलाश में लिया गया। अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई ट्रेक्टर की पतासाजी हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ के मार्ग निर्देशन पर निरीक्षक अमित सिंह के निर्देशित टीम उप निरीक्षक एडमोन खेस, सउनि चंदन सिंह नेताम, सउनि जे.के. वर्मा आर. 402 नंदू पैंकरा, 552 विरेन्द्र भगत, 453 नरेन्द्र पैंकरा, 929 खगेश्वर नेताम के द्वारा चोरी गई ट्रेक्टर एवं आरोपी के पता तलाश किया जाकर संदेही राहूल शर्मा एवं नीलाम्बर राठिया चोरी गई ट्रेक्टर महिन्द्रा 415 DI क्रमांक CG 13 AL 4082 एवं ट्राली क्र. CG 13 AN तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. पल्सर सोल्ड एवं बरसाती को जप्त कर आरोपियेां को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। जिसमें सउनि चंदन सिंह नेताम के टीम में सउनि जे.के. वर्मा, आर. 402 नंदू पैंकरा, 552 विरेन्द्र भगत, 453 नरेन्द्र पैंकरा, 929 खगेश्वर नेताम की सराहनीय भूमिका रही