शहर के विभिन्न चौक, चौराहों पर एक घंटे पुलिस की फ्लैग मार्च / वाहन पेट्रोलिंग
होली एवं शब-ए-बारात पर्व शांतिपूर्वक मनाने व विधि-व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने के मद्देनजर गुरूवार की शाम पुलिस थाना में फालिंग हुये पुलिस बल को निरीक्षक अमित सिंह द्वारा ब्रीफ कर लगातार 48 घंटे की ड्यूटी करने के निर्देश दिया गया है । जवानों को शरारती व आपराधिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिये गए हैं । टाउन में चिन्हित पांइट पर तीन सवारी वाहन चालकों के वाहनों की जप्ती की जावेगी जो होली के बाद उन्हेंमिल पायेगा जिला पुलिस द्वारा घरघोडा शहरवासियों से अपील किया गया है
अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनायें , किसी प्रकार की विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें चौक चौराहे पर हुड़दंग नहीं करें यदि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी, होली एवं शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शहर/ देहात में पुलिस अलर्ट मोड में है।