लॉक डॉउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये किराना दुकान संचालक पर पुलिस की कार्यवाही !!
घरघोड़ा पेट्रोलिंग पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी अमित सिंह को घरघोड़ा नगर में कई जगह खुले रूप से राशन दुकान खोल कर संचालन करने की सूचना दी गई । सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अमित सिंह तत्काल अपनी टीम के साथ नगर के आठ राशन दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए धारा 269, 270 भादवी की तहत 8 fir अपराध पंजीबद्ध किया।
जय स्तंभ चौक रितु किराना स्टोर संचालक ब्रजेश अग्रवाल पिता स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल, जय स्तंभ चौक गोपाल ट्रेडर्स घरघोड़ा संचालक का नाम मुकेश मित्तल उर्फ खुडु पिता लड्डू गोपाल, जय स्तंभ चौक संतोष किराना स्टोर संचालक का नाम संतोष अग्रवाल पिता स्वर्गीय रघुवीर अग्रवाल निवासी वार्ड क्रमांक 13 घरघोड़ा, जय स्तंभ चौक गोकुल चंद महाराज किराना स्टोर संचालक का नाम पीयूष अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल निवासी घरघोड़ा , द्वारिका दास जवाहर माल किराना स्टोर संचालक का नाम निखिल मित्तल पिता राजेंद्र मित्तल झांसी घरघोड़ा, आरके बाजार किराना स्टोर संचालक का नाम रिशांत केसरवानी पिता आरके केसरवानी लैलूंगा रोड घरघोड़ा, लोचन गुप्ता जनरल स्टोर संचालक का नाम बैजनाथ गुप्ता पिता लोचन गुप्ता निवासी घरघोड़ा, रितु जनरल स्टोर संचालक का नाम अभिषेक अग्रवाल पिता स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल निवासी घरघोड़ा दुकानदारों पर कार्यवाही की गई है