जिला सीईओ के दिशानिर्देश में एसडीएम रोहित कुमार सिंह के आदेश पर तहसीलदार विद्याभूषण साव के द्वारा कार्यवाही की गई है । सड़क निर्माण को लेकर खदान से निकलने वाली गाड़ियों को वन वे करने के निर्देश दिए गए थे जिसका खदान प्रबंधन ने पालन नहीं किया जा रहा था जिसे लेकर घरघोड़ा एसडीएम के आदेशानुसार तहसीलदार ने एसईसीएल जामपाली की खदान को सील कर दी गई थी , एसईसीएल जामपाली के जीएम पांडेय द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करने की बात स्वीकार किया है , ततपश्चात एसडीएम के आदेशानुसार तहसीलदार द्वारा खदान के सील को खोला गया है।
घरघोड़ा एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही , जामपाली एसईसीएल की खदान को किया सील
Updated On: December 22, 2022 10:09 pm