ग्रामीणों को फिल्मी अंदाज में धमकी चमकी लगाने वाले आदतन बदमाश आशुतोश बोहिदार के खिलाफ एक और मामला तमनार थाने में दर्ज हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ IPC की धारा 294, 341, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी आशुतोष बोहिदार फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजा मामला 2 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे का है । शिकायतकर्ता सागर नागवंशी पिता गोवर्धन नागवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी कोनपारा ने शिकायत में बताया है कि वह पिछले करीब 3 वर्षो से इंदिरानगर थाना तमनार में रहता है। रोजी मजदूरी का काम से तमनार आना जाना करता रहता है। 2 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे काम से इंदिरानगर और राम मंदिर चौक के मध्य अपने साइकिल से विनोद तिग्गा के साथ जा रहा था। रास्ते में मवेशी बैठे होने के कारण रास्ते में आने जाने में दिक्कत हो रही थी। तभी एक सफेद कार में एक आदमी पीछे से हार्न देने लगा। रास्ते में मवेशी होने के कारण तुरंत साइड नहीं दे पाया, फिर रोड में थोड़ा आगे जाने के बाद वो सफेद कार वाला पास आकर रुका। और बोला साले देहाती क्या नाम है बे तेरा… तेरे को साइकिल चलाना भी नहीं आता क्या..? जब पीड़ित अपना नाम बताया तो बोला – अबे चुतिये आदिवासी है। मुझे पहचान ले मैं तमनार का डॉन आशुतोष बोहीदार हूं। और मेरी गाड़ी को भी पहचान ले। रास्ते में कभी भी अगर नहीं पहचाना, बदतमीजी किया तो तमनार में ही मार कर फेंकवा दूंगा , सर मैं गरीब आदमी हूं और मैं अपनी रोजी रोटी के लिए तमनार आता जाता रहता हूं। आशुतोष बोहीदार द्वारा मुझे जातिगत गाली गलौज करने से मैं अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा हूं। और जान से मारने की धमकी से डर गया हूं। सर आशुतोष बोहीदार के ऊपर कार्यवाही करने की कृपा करें।
पहले भी आशुतोष बोहिदार के खिलाफ दर्ज है मामला –
इससे पहले भी आदतन बदमाश आशुतोष बोहिदार के खिलाफ तमनार थाने में अपराध क्रमांक 274/21 धारा 294,506 और 107 16 (शांति भंग ) के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है।