घरघोड़ा – वन विभाग के अधिकारियों को हांथी की मौत और जीवन से परे है जंगली जानवरों की शिकार की बात हो या अवैध रूप से जंगल की कटाई की कार्यवाही सिर्फ कागजों पर सिमट के रह गई है वही दूसरी तरफ ग्रामवासियों ने गम और खुशी में किसी ब्यक्ति के जीवन मरण की तरह से पूरे विधि विधान से आयोजन किया गया है आपको बता दे कि घरघोडा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पुसल्दा में कुछ दिन पूर्व करंट की चपेट में आने से शावक हांथी की मौत हो गई थी गम के साथ खुशी की बात है जंगल मे विचरण करते हुए हंथनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है ।
पुसल्दा के ग्रामवासियों ने विधि विधान से शावक हांथी की मौत का मातम और नव हांथी के पैदा होने पर छट्टी मनाया गया । साथ ही हांथीयो के दल को सुरक्षित रखने व जंगल की तरफ जाने के लिए पूजा अर्चना किया गया।
बिलास सिंह राठिया उप सरपंच पुसल्दा ने बताया कि गांव के लोगो ने मृत हांथी का दशकर्म व नए हांथी के जन्म पर छट्टी का आयोजन किया गया । ग्रामीण रीति रिवाजों परंपरा के अनुसार आयोजन किया गया है।