डेस्क खबर खुलेआम
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर उड़ीसा प्रांत से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीमावर्ती थानों के प्रभारीगण द्वारा मुखबिर लगाकर चेक पॉइंट्स एवं उड़ीसा के ग्रामीण क्षेत्रों से जिले में प्रवेश वाले अंदरुनी रास्तों पर मुखबिर लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है जिसमें कल देर रात लैलूंगा पुलिस को गांजा तस्करी करते दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता मिली है । बीते रात थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केकराझरिया का भजोराम नंदग्वाल अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर उड़ीसा अवैध बिक्री के लिए गांजा लेने गया है जिसके देर रात्रि लौट कर आने की संभावना है, थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए रात्रि गश्त कर्मचारियों को विभिन्न चौक पर तैनात किया गया । देर रात्रि सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम के हमराह जमुना चौक पर घेराबंदी कर रहे लैलूंगा स्टाफ द्वारा बिना नंबर प्लेटिना मोटरसाइकिल पर संदिग्ध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ में उन्होंने अपना नाम (1) भजो राम नंदग्वाल पिता श्रीधर उम्र 47 साल निवासी केकराझरिया थाना लैलूंगा (2) गणपत यादव पिता विद्याधर यादव उम्र 50 साल पोकडेगा थाना लैलूंगा बताएं जिनकी विधिवत तलाशी लिए जाने पर उनके मोटरसाइकिल की डिक्की और उनके पास एक-एक किलो वजन के पांच गांजा पैकेट कुल वजन 5 किलोग्राम कीमत करीब 60000 रुपए का बरामद हुआ । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से गांजा परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिन एवं मादक पदार्थ गांजा की जब्ती कर थाने लाया गया । थाना लैलूंगा में आरोपी भजो राम और गनपत यादव के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , जहां से दोनों को जेल दाखिल किया गया है।