घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही
घरघोडा थाना पुलिस पेट्रोलिंग टीम नगर क्षेत्र के लिए निकले थे पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से बरपाली में खुड़खुड़िया खिलाने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही की गई । थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में हमराह स्टाप के साथ ग्राम उकारीपाली तालाब के पास दबिश दी गई, जहाँ कुछ लोग सार्वजनिक स्थान में रूपये पैसे का दांव लगाकर खुडखुडिया नामक जुआ खेल रहे थे , खुडखुडिया खेल रहे कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये । खिलाने वाले में अरूण राठिया पिता कुंजराम राठिया उम्र 19 वर्ष एवं प्रमोद राठिया पिता तेजराम राठिया उम्र 28 वर्ष दोनो साकिन बरपाली को गिरफ्तार किया गया पुलिस बे आरोपियों के पास से 6 नग खुडखुडिया गोटी खुडखुडिया पट्टी एक बांस के टोकरी एवं नगदी रकम 2350 जब्त किया , पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।