खबर का असर : – अब गौरबहरी में दो पालियों में होगा स्कूल का संचालन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhsnPf4587D jpEE4s b9jUSSUtiWppR 7VA8Wt5pnexcCK ypmpnebe2m7SMWSSXw 2rWx hjaphDT2a5hNd8rqajmkrev oREatTMFXCDMz1euSRYcVyqUg0aWqmKe5iN6F6sTT62bB9Nm SUIgK7W1YEfU7WOW1bRQ23OB4GX4pDnPs1 k75snWZ0Q=w400 h204

नरेश राठिया की रिपोर्ट

रायगढ़, 11 अक्टूबर2021/ जर्जर भवन प्राथमिक शाला गौरबहरी के संबंध में खबरे समाचार में प्रकाशित हुई थी। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तमनार ने जानकारी देेते हुए बताया कि प्राथमिक शाला गौरबहरी विकासखण्ड तमनार के मुख्य भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण उसमें बच्चों को नहीं बिठाया जा रहा है। वर्तमान में प्राथमिक शाला गौरबहरी की कुल दर्ज संख्या 82 है एवं 5 शिक्षक पदस्थ है तथा परिसर में ही स्थित एसएसए द्वारा निर्मित एक अतिरिक्त कक्ष एवं माध्यमिक शाला के लिए स्वीकृत प्रधान पाठक कक्ष में प्राथमिक शाला के कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, माध्यमिक शाला का भवन स्वयं के लिए पर्याप्त है। विद्यालय की दर्ज संख्या तथा कोविड-19 के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दो पालियों में कक्षा संचालन हेतु निर्देश दिए गए है।

AVvXsEiOEqybtGhwN9FEj84jWN6SWkC3 b19A1xtiIvHAVv6MIK dpCBTOuithEhLxHuMQ7Pj3CJ93CkJpE5VDaGSeSK6i43W8HQZsMdysk MfP36aghZoLeh3Bu3QTxLo5y8uSc8tWSEdry61CtQkCqb223sIDX3UxA5nSmt5v5NggXaxJOKNPSCXlOl9kJbg=w400 h266

एसएसए द्वारा स्वीकृत एक अतिरिक्त कक्ष का ग्राम पंचायत गौरबहरी के द्वारा जीर्णोद्धार कर 10 दिन पूर्व ही प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को हस्तांतरित किया गया है। इस तरह कक्षा संचालन के लिए वर्तमान में 3 कक्ष उपलब्ध है।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment